उत्तराखंड : आज सामने आए कोरोना के 547 नए मामले, दो मरीजों की भी हुई मौत

By: Ankur Mon, 05 Apr 2021 11:15:12

उत्तराखंड : आज सामने आए कोरोना के 547 नए मामले, दो मरीजों की भी हुई मौत

बढ़ता कोरोना अपना कहर बढ़ाने के साथ ही आमजन की चिंता बढ़ाने का काम भी कर रहा हैं। लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा हैं। आज सोमवार को उत्तराखंड में 547 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 1729 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 3201 पहुंच गई है। प्रदेश में आज 232 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब तक 96296 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 93।66 प्रतिशत है।

प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 102811 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 27834 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 224 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 194, नैनीताल में 33, उधम सिंहनगर में 51, पौड़ी में 21, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर और चंपावत में एक-एक, चमोली में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 16 संक्रमित मिले हैं। वहीं, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : पत्नी के साथ मिलकर बेटे ने लगाई पिता को आग, पीड़ित के बयान पर केस दर्ज

# पंजाब : विदेश जाने की चाह नहीं हो पाई पूरी तो लगा लिया मौत को गले, फंदे पर झूली नर्स

# उत्तरप्रदेश : पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला युवक का शव, लेने गया था बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड

# उत्तरप्रदेश : हत्या का सनसनीखेज मामला आया सामने, निर्मम हत्या कर नदी में फेंका युवक का शव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com